BEO का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, अकाउंटेंट और असिस्टेंट के खिलाफ मामला दर्ज
Lokayukt Police : जबलपुर जिले के डिंडौरी के मेंहदवानी बीईओ कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट अपने सहायक के माध्यम से रिश्वत की रकम ले सहायक को रंगे हाथ लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया और अकाउंटेंट और उसके सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के मुताबिक लेखपाल मदन कुमार नामदेव 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए। अकाउंटेंट राजेंद्र कुमार मार्को ने उसकी पेंशन, ग्रेच्युटी और सर्विस बुक चेक करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मदन के बेटे दीपक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की।
जिसके बाद शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम लेकर अकाउंटेंट राजेंद्र कुमार मार्को के सरकारी आवास पर पहुंचा। जहां लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर लेखपाल के सहायक राजेश उईके को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी राजेश उईके के पास कोई आधिकारिक पद नहीं है और वह अकाउंटेंट राजेंद्र कुमार मार्को के निजी सहायक के रूप में काम करता है।