बड़ा हादसा : बस में सवार करीब 36 यात्रियों की मौत !

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा हुआ है। बीते सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार करीब 36 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। हादसे में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। इसी दौरान बस सारड बैंड के पास नदी में जा गिरी।

Exit mobile version