लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई; आदिम जाति सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के कई ठिकानों पर छापेमारी, जानें मामला
मध्य प्रदेश के धार जिले में आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पीथमपुर आदिम जाति सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के कई ठिकानों पर लोकायुक्त टीम ने छापेमारी की। लोकायुक्त दल धार, इंदौर और मानपुर में एक साथ कार्रवाई कर रहा है।
दरअसल, उनकी कुल आय 3 करोड़ 28 लाख रुपये में से 5 करोड़ रुपये खर्च करने पर कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त इंदौर कनीराम मंडलोई, सहायक प्रबंधक छोटा जामनिया ने अपने भाई प्रोफेसर हेम सिंह मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लगे आरोप की जांच की और उसे सत्य पाए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और पांच अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई। कोर्ट से सर्च वारंट जारी है।
लोकायुक्त दल ने इंदौर के छोटा जामनिया स्थित उनके घर और उनके गांव और धार फार्म हाउस पर छापा मारा। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने बताया कि उनकी आय 3 करोड़ 28 लाख रुपये और खर्च 5 करोड़ रुपये है। इसके आधार पर पांच स्थानों पर अवैध संपत्ति का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है।