बड़ी ख़बर

बड़ी कार्यवाही; चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई लापरवाही के चलते की गई है। आइए जानें क्या है ये पूरा मामला…

संयोगवश रविवार सुबह चोरी की घटना में आरोपी पकड़ा गया। वह रविवार दोपहर 3 बजे धनवंतरी नगर थाने से एएसआई को चकमा देकर भाग निकला। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। गोटेगांव निवासी शातिर चोर गणेश उर्फ ​​अज्जू काछी चोरी के मामले में संदिग्ध है।

उसने थाने से हथकड़ी उतारी और बेटे को लेकर भाग गया। कुंडम दो दिनों से पड़रिया के एक आदिवासी छात्रावास में छिपा हुआ था। हालांकि पुलिस ने आखिरकार मंगलवार की सुबह भागने की कोशिश कर रहे संदिग्ध को पकड़ लिया, लेकिन मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने कार्रवाई की। एएसआई रंजीत ठाकुर, हवलदार उमेश रजक, विनीत शुक्ला, जीतेंद्र यादव को एसपी चौकी से लाइन अटैच कर दिया गया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button