Toll Tax में बड़ा बदलाव, 1 सितम्बर से इन मार्गो पर गाड़ी का ज्यादा लगेगा टोल टैक्स
Toll Tax : इंदौर-मुंबई रूट से आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें, कल यानी 1 सितंबर से आपकी गाड़ी पर लगने वाला टोल टैक्स बढ़ जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सितंबर की शुरुआत से नई व्यवस्था लागू करेगा। सोनवे और खलघाट टोल प्लाजा पर नई व्यवस्था एक सितंबर से प्रभावी होगी।
आज तक सोनवे टोल प्लाजा पर कार से एक यात्रा के लिए 30 रुपये लगते हैं, लेकिन 1 सितंबर से 40 रुपये हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस रूट पर बस का टोल भी 100 रुपये से बढ़ाकर 135 रुपये कर दिया जाएगा। हल्के कमर्शियल वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है और कीमत 50 रुपये की जगह 65 रुपये कर दी गई है।
खलघाट टोल नाकों पर एक तरफ का टोल 65 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल 115 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है। साथ ही बस का टोल 230 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है।