बड़ी खबर ; यात्रियों से भरी स्लीपर बस से टकराया टैंकर, 7 यात्रियों की मौत, 40 घायल
Accident News: यूपी के कनौज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। वहीं, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस गलत दिशा से आ रहे टैंकर से टकरा गई। इसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई, एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना जिले के सकरावा थाना क्षेत्र की है, शुक्रवार दोपहर एक बजे यात्रियों से भरी स्लीपर बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान एक टैंकर से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 40 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। लोगों का कहना था कि पेड़ों को पानी देने के लिए पानी का टैंकर गलत दिशा में चल रहा था।
इसी बीच वहां से गुजर रहे जल शक्ति मंत्री स्वधन देव सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और घटना की जानकारी ली। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रेफर किया गया है।