आयुष्मान भारत का बड़ा घोटाला, अस्पतालों के साथ घर पर पड़ी ED की रेड
हिमाचल प्रदेश के ऊना में ईडी ने सुबह दो स्थानों पर छापेमारी कार्यवाई की है, यह कार्यवाई आयुष्मान भारत योजना के फर्जी कार्ड बनाकर धांधली के आरोप में की जा अहि है। यह छापेमारी केवल मात्र अस्पताल परिसर में ही नहीं अपितु इसके साथ-साथ अस्पताल के संचालक के मैहतपुर-बसदेहड़ा स्थित घर और अस्पताल के ही एक कर्मचारी के पंजाब के नंगल स्थित घर में भी की गई है।
बुधवार सुबह तीनों जगह पर डायरेक्टरेट ऑफ़ एनफोर्समेंट की टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। यह पूरा मामला आयुष्मान भारत योजना की धांधली से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसके चलते 23 जनवरी 2023 को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भी धोखाधड़ी के आरोप में इस अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। दूसरी तरफ ईडी की छापेमारी की खबर फैलते ही जिला भर में हड़कंप मच गया।
ED द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर दिल्ली चंडीगढ़ सहित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कल्लू के करीब 19 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। ED की टीमों ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में धांधलियों के आरोपो को लेकर बुधवार सुबह एक साथ तीन जगह पर छापेमारी कर दी। यह तीनों ही स्थान ऊना के एक ही अस्पताल से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं, जिस पर इस योजना में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था।
इस छापेमारी में आयुष्मान योजना से जुड़े हुए कई दस्तावेजों को भी प्रवर्त्तन निदेशालय द्वारा खंगाले जा रहे है, ऐसा माना जा रहा है कि अस्पताल के रिकॉर्ड के साथ-साथ अस्पताल के संचालक और उसके कर्मचारियों के घर से भी कई सारी चीजों को जब्त किया जा सकता है। इस छापेमारी में केवल जिला का यही निजी अस्पताल शामिल नहीं है बल्कि कांगड़ा स्थित फोर्टिस जैसे अस्पतालों के नाम भी इसमें शामिल है और इसके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुछ बड़े राजनीतिक चेहरों के ठिकानों पर भी ED की टीम द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।