बड़ी ख़बरदेश

हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान, राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी-ओपी राजभर

यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान सामने आया है। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बाली में हनुमान जी को लेकर दिया बड़ा बयान। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जन्म एक राजपरिवार में हुआ था। पाताल पुरी में अहिवरान जब राम-लक्ष्मण को लेकर चला गया तो उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं थी। जानते हैं वो हिम्मत किस में थी, राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी में।

राजभर ने यह भी कहा कि आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहकर बुलाते हैं। दरअसल, मंत्री वासुदेव गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थापित करने के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के पास कच्चे मकान हैं उन्हें जल्द ही पक्का मकान मिलेगा।

हम आपको बता दें कि राजभर के चर्चा में रहने का यह पहला मामला नहीं है। वह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है। जहां वह अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने ठेकेदारों को गाली देते हुए बयान दिया। मंत्री ओपी राजभर कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।

जहां पत्रकारों ने उनसे सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल किया। सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि सड़क ठीक से नहीं बनने से दिक्कत होती है। हम लखनऊ-दिल्ली पैसा भेजते हैं ताकि यह सड़क अच्छी हो और लोग आसानी से आ-जा सकें। अगर ठेकेदार ने शिकायत ठीक नहीं की तो जांच कराई जाएगी।

जब मंत्री ओपी राजब्बर से ठेकेदार को कमीशन देने के बारे में पूछा गया तो मंत्री राजभर भड़क गए और कहा, एक ठेकेदार #*&@% (मां की गाली) कह दे मंत्री जी को पैसा दिया है। बुला लाओ उसको मेरे सामने। जूता-जूता मरूंगा ऐसा ठेकेदार को।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button