बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, मां और बेटी की दुखद मौत

MP News: मध्य प्रदेश के धार में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां सरदारपुर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर खरेली घाट पर बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना स्थल पर ही मां और बेटी की दुखद मौत हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों के शवों को सरदारपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई महिला
खबरों के मुताबिक, अमझेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाईवे पर खरेली घाट पर रजिस्ट्रेशन नंबर MP11ZB6063 वाली बाइक और रजिस्ट्रेशन नंबर MP11MS8668 वाले स्कूटी के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी सवार महिला सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में धार के छत्रीपुरा निवासी महेश की पत्नी अवंती (55) और महेश की बेटी जया (24) की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, बाइक सवार संदीप पिता गणेश निवासी अर्जुन कॉलोनी धार, रणजीत पिता सरदार निवासी अर्जुन कॉलोनी धार और मनोज पिता रमेश निवासी धार घायल हो गए।
मां-बेटी दोनों अपने रिश्तेदार के घर आई थीं
घटना की सूचना मिलने पर अमझेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया तथा घायलों को अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक मां-बेटी सरदारपुर के पास बिछिया गांव में अपने रिश्तेदारों के घर आई थीं। जहां से धार लौटते समय यह हादसा हुआ। अमझेरा थाना प्रभारी डॉ. आयुष जाखड़ ने बताया कि खरेली घाट पर बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर होने की सूचना मिली थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना में मां और बेटी की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।