Biusness News: अपने नए अवतार में आ रही है आप सभी की Mahindra Bolero जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

इस समय भारतीय बाजार में महिंद्रा सबसे अधिक SUV सेल करने के लिए जानी जाती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में नवंबर 2023 तक अपनी ओपन बुकिंग का खुलासा किया है। जिसमें वाहन निर्माता कंपनी को 2.85 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी करनी है वहीं 1.19 लाख के साथ स्कॉपिर्यो बुकिग के मामले में टॉप पर है लेकिन बोलेरो की डिमांड में भी उछाल आया है इस कार की भी डिमांड अधिक है चलिए जानते हैं आखिर किस कार पर कितनी बुकिंग मिली है।
Mahindra Bolero फीचर्स
वहीं Bolero के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, को-ड्राइवर ऑक्युपेंट डिटेक्शन सिस्टम,ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिस्टेंस ट्रैवल्ड, एएफई, गियर इंडीकेटर्स, डिजिटल क्लॉक विद डे और डेट,फ्रंट मैप पॉकेट्स और यूटिलिटी स्पेसिस और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Bolero Neo इंजन
इंजन की बात करें तो Bolero Neo में बीएस 6 चरण 2-अनुपालक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है इसे पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के माध्यम से पीछे के व्हील पर पावर भेजी जाती है जो 100bhp और 260Nm का टॉर्क जनरेट करती है ये कार ऑफ रोडिंग के लिए अधिक जानी जाती है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/34743/