बहुचर्चित कॉल सेंटर रिश्वत कांड में 15 लाख रुपए रिश्वत देने वाला निकला भाजपा पार्षद…

Bhopal News: बहुचर्चित कॉल सेंटर रिश्वत कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पवन रघुवंशी को रिश्वत देने वाला व्यक्ति भाजपा पार्षद निकला। भाजपा पार्षद अंशुल जैन पवन रघुवंशी को 5 लाख रुपए की रिश्वत देने आए थे। अंशुल जैन को रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को बचाने के लिए 15 लाख रुपए में समझौता हुआ।
अंशुल जैन टीकमगढ़ से पार्षद हैं। अंशुल जैन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परिषद चुनाव जीता था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। अंशुल जैन, कॉल सेंटर घोटाले के मुख्य मास्टरमाइंड अफजल खान के साले मोइन खान का मित्र है। मोइन खान अफजल खान का काला धन अलग-अलग जगहों पर निवेश करता था।
आपको बता दें कि कॉल सेंटर मामले में ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जितेंद्र गढ़वाल के अलावा रिश्वत देते पकड़े गए एएसआई पवन रघुवंशी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और अंशुल जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मामला उसी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया जहां पुलिस अधिकारी तैनात था। एएसआई पवन रघुवंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई की गई है।