बीजेपी नेता ने दिखाई दबंगई, राजस्व अमले के सामने पोते ने बुजुर्ग दादी को पिटा
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बीजेपी नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है। जिसमें नेता अपनी बुजुर्ग दादी से जमीन के लिए पुलिस के सामने अपना रसूख दिखाते हुए बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है। इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना बलवाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्त्यारा गांव का है। जहां कोर्ट के आदेश पर आरआई, तहसीलदार और पुलिस 80 वर्षीय प्रेम बाई महिला की जमीन का सीमांकन करने पहुंचे, तो बड़वाह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा नेता वीरेंद्र माले ने दबंगई दिखाते हुए कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी ही 80 साल की दादी प्रेम बाई की पिटाई कर दी।
प्रेम बाई के बेटे अमृतलाल ने बताया की हमारी नानी कोसा बाई पति मोतीसिंह दांगी के पास 24 एकड़ जमीन थी। इस जमीन पर प्रेम बाई का भी अधिकार था। हमने 17 साल पहले मामला दायर किया था। सिविल न्यायालय तहसील एवं बड़वाह से प्रेम बाई के पक्ष में आदेश पारित हुआ। जिसको कब्जा दिलाने के लिए पटवारी, तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सीमांकन के लिए पहुंची तो पोता वीरेंद्र माले व अन्य परिजन आये और मारपीट करने लगे। बलवाड़ा पुलिस ने वीरेंद्र माले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं उस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं।