CBI ने कैडर के डीएसपी को 4.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

CBI Raid : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली में माल की आपूर्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे जबलपुर सीबीआई कैडर के डीएसपी को दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। शनिवार की रात डीएसपी को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई मुख्यालय के आदेश पर जांच एजेंसी की टीम ने रविवार को एनसीएल के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के घर पर छापेमारी की। 16 घंटे की कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये।

मशीनों के स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई एनसीएल के पूर्व सीएमडी भोला सिंह के समय हुई थी। इसमें अनियमितता के आरोप पाए गए हैं। जिसकी जांच सीबीआई जबलपुर कैडर के डीएसपी जॉय जोसेफ दामले को सौंपी गई है। जिसे शनिवार रात सीबीआई मुख्यालय की टीम ने जबलपुर के विजय नगर स्थित एसबीआई चौक से डीएसपी को 4.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद सीबीआई मुख्यालय की टीम ने एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह, सीएमडी के प्रबंध सचिव सूबेदार ओझा व ठेकेदार रवि सिंह के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। जहां प्रबंध सचिव के आवास से साढ़े तीन करोड़ रुपये नगद मिले। मुख्य सुरक्षा अधिकारी और ठेकेदार के यहां भी 50 लाख रुपये मिले। वहीं से मिले कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। टीम मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह और सीएमडी के प्रबंध सचिव को हिरासत में लेकर जबलपुर चली गई।

Exit mobile version