NCL सिंगरौली में घोटाले मामले मे गिरफ्तार CBI डीएसपी जोसेफ को कोर्ट ने चार की दिन की रिमांड पर CBI को सौंपा
CBI Raid : सत्र न्यायालय न्यायाधीश अंकिता शाह ने सीबीआई, जबलपुर में तैनात डीएसपी जय जोसेफ और अन्य को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया। एक दिन पहले ही सीबीआई ने डीएसपी जोसेफ समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये सब सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।
23 अगस्त तक रिमांड
इसके अलावा, सीबीआई ने पूछताछ के सिलसिले में 23 अगस्त तक रिमांड पर जोर दिया। कोर्ट ने दावा स्वीकार कर लिया। अब इन सभी से जरूरी जानकारी जुटाई जाएगी, जिसके बाद इसे दोबारा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
डीएसपी जोसफ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
गौरतलब है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली में माल की आपूर्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे सीबीआई जबलपुर कैडर के डीएसपी जोसेफ को दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।
छापेमारी 16 घंटे तक चली
शनिवार की रात डीएसपी जोसेफ की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के निर्देश पर जांच एजेंसी की टीम ने रविवार को एनसीएल के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के आवास पर छापेमारी की। 16 घंटे तक चली इस छापेमारी में 40 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई।