CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन महिला तहसीलदार को किया निलंबित बत्तमीजी करते वीडियो हुआ था वायरल

मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ से महिला तहसीलदार की बदजुबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जहां उन्होंने किस को अंडे से निकला हुआ चूजा बताया और बदतमीजी की उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ही नवनियुक्त मुख्यमंत्री जाकर मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है जहां महिला तहसीलदार को निलंबित कर दिया है CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन देखने मिला है।
गुस्से में तहसीलदार ने खोया आपा
सोनकच्छ की महिला गुसाईं तहसीलदार ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और किसानों को डांटती हुई कह रही थी कि एंड से निकले नहीं और बात कर रहे हैं मरने की साथ ही सरकार को चुनने और ना सुनने को लेकर भी उन्होंने ग्रामीणों पर सवाल उठाएं अंत में सामने वाले युवा द्वारा कहे गए शब्दों को दोहराते हुए कह रही थी कि दो शब्द क्या पढ़ लिए तो यू आर रिस्पॉन्सिबल आए बड़े।
क्या है पुरा मामला
किसानों ने बताया कि 7 जनवरी को पहली बार जब एमपीपीटीएल कंपनी के कर्मचारी किसान के खेत में गए तो किसान दिनेश जाट व उनके परिजनों ने मना कर दिया कि खड़ी फसल खराब होने का हवाला देकर कहा कि बिजली का पोल नहीं लगाने देंगे कंपनी के कर्मचारी तहसीलदार अंजली गुप्ता के पास गए।
खड़ी फसल का हवाला देते हुए तहसीलदार ने कंपनी के कर्मचारियों को मना कर दिया कि यह संभव नहीं है इस बीच बिजली के अधिकारी कलेक्टर से इजाजत लेने पहुंच गए कलेक्टर ने तहसीलदार को कहा और किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात भी कही।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !