नदी में बहे 2 SDERF के जवानों को 25-25 लाख और एक अन्य को 5 लाख की CM ने दी सहायता राशि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने भिंड जिले में कुंवारी नदी में बचाव अभियान के दौरान SDRF के दो जवानों और एक ग्रामीण नागरिक की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दी।
सीएम ने घटना में शहीद हुए सैनिक प्रवीण कुशवाह और हरदास चौहान के परिजनों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही घटना में मारे गए ग्रामीण विजय कुशवाहर के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
यह घटना गुरुवार को भिंड जिले की कुंवारी नदी में हुई। कुछ ग्रामीणों और एक गाय के नदी में फंसे होने की सूचना मिलने के बाद SDRF टीम के कर्मचारी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान के दौरान जवानों की नाव दुर्घटनावश पलट गयी, जिससे SDRF और होम गार्ड का एक जवान और एक ग्रामीण नागरिक तेज धारा में बह गये और उनकी मौत हो गयी।