मध्यप्रदेश

MP में तीसरी लाइन के चलते कई ट्रेनें रद्द और कई डाइवर्ट

Train Cancelled : मध्य प्रदेश के कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ठहराव वाली ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इसके चलते कटनी और कटनी साउथ स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी स्टॉपेज दिया जाएगा। जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड पर तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का काम धीमी गति से चल रहा है। बजट मिलने के बाद काम की गति बढ़ रही है। ऐसे में विभाग ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है और कई को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे ने गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस को तीन सितंबर को परिवर्तित मार्ग बायां कटनी साऊथ-कटनी-सतना से होकर चलाने का निर्णय लिया है। अभी यह ट्रेन कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, खुरई एवं मालखेड़ी स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर को झांसी-सतना-कटनी-कटनी साऊथ होकर जबलपुर आएगी। वहीं गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26 , 30 अगस्त और 2, 6, 9 व 13 सितम्बर को यह ट्रेन जबलपुर-इटारसी-भोपाल से होकर चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बापाल-इटारसी-जबलपुर पहुंचेगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button