मध्यप्रदेश

एमपी के युवाओं को सौगात,8500 पदों पर होगी भर्ती,CM मोहन यादव का ऐलान

नक्सलियों को चेतावनी और युवाओं के लिए खुशखबरी सीएम मोहन यादव का एलान – 8500 पुलिस भर्ती, सरेंडर नहीं किया तो बख्शे नहीं जाओगे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बालाघाट में आयोजित पदोन्नति अलंकरण समारोह में प्रदेश की सुरक्षा को लेकर बड़ा संदेश दिया। समारोह में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, “समय रहते आत्मसमर्पण कर लो, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहो – क्योंकि अब कोई माफ नहीं किया जाएगा।

PM आवास योजना 2.0: पक्के घर का सपना अब होगा साकार, सरकार दे रही 2.5 लाख की मदद

मुख्यमंत्री ने नक्सलियों की गतिविधियों को झूठ और धोखे पर आधारित बताते हुए कहा कि ये लोग भोले-भाले नागरिकों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग समाज में डर और भ्रम फैलाते हैं, निर्दोषों का खून बहाते हैं, उनके लिए इस धरती पर कोई जगह नहीं है। सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी।

इस मौके पर एक और बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 8500 नए पुलिस पदों पर भर्ती की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि युवा अब नए अवसरों के लिए तैयार रहें, क्योंकि सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

डीजीपी कैलाश मकवाना ने बताया कि इन पदों पर जल्द ही नियुक्ति शुरू कर दी जाएगी, जिससे सुरक्षा बल और भी मजबूत होगा।

मध्यप्रदेश में 15 लाख राशनकार्ड धारियों के कटे नाम नहीं मिलेगा राशन, जानिए वजह

कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. यादव ने 64 जांबाज़ पुलिसकर्मियों को “आउट ऑफ टर्न” प्रमोशन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हॉक फोर्स के 62, पुलिस बल के एक और 36वीं बटालियन के एक जवान को प्रमोशन का गौरव प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री और डीजीपी ने स्वयं उनके कंधों पर स्टार लगाए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button