CM Shivraj Singh Chouhan: पत्नी के साथ बाजार पहुंचे सीएम शिवराज लाड़ली बहनों के साथ की खरीदारी!

CM Shivraj Singh Chouhan: पत्नी के साथ बाजार पहुंचे सीएम शिवराज लाड़ली बहनों के साथ की खरीदारी!
धनतेरस के मौके पर पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत शुक्रवार से हुई धनतेरस पर खरीदी करना शुभ माना जाता है यही कारण है कि धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के तमाम बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान Sadhna Singh Chouhan के साथ राजधानी भोपाल के चौक बाजार में लाडली बहनों के साथ खरीदारी करने पहुंचे।
भोपाल की उत्तर विधानसभा में स्थित चौक बाजार में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ कई दुकानों पर पहुंचे और खरीदारी की इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के साथ चौक बाजार की विभिन्न दुकानों पर खरीदारी की
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चौक बाजार में स्थित व्यापारियों और दुकानदारों को धनतेरस पर्व की बधाई भी दी इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल की उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की भोपाल की उत्तर विधानसभा में जनसभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा “मेरी लाडली बहनाओं, वैसे 10 तारीख को पैसा आपके खाते में आता था लेकिन इस बार 10 तारीख को धनतेरस था इसलिए हमने 7
तारीख को ही लाडली बहनों को पैसा का भेज दिया सीएम ने कहा मेरी बहनें बाजार में खरीदारी करने निकली मेरे मन में अत्यंत संकोच का भाव है, मैं भी अपनी श्रीमति जी के साथ खरीदारी करने आया हूं, लेकिन भाई खरीदी करें और मेरी बहना रह जाए, यह मुझे मंजूर नहीं था।
सीएम ने कहा कि दिल में तकलीफ होती थी छोटे-छोटे त्योहार मनाना है, उत्सव मनाना है बच्चों को उपहार देना है जरुरत की कोई चीज खरीदनी है मेरी कई गरीब बहनें तरस जाती थीं उनके दिल में तकलीफ भी होती होगी कि काश मेरे पास पैसा होता तो धनतेरस पर
मैं भी खरीदी करती सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी लाडली बहनों ये दर्द मैं समझ रहा था इसलिए पहले कई योजना बनी लेकिन मेरे दिलों दिमाग में एक बात लगातार खटक रही कि एक ऐसी योजना होनी चाहिए कि मेरी गरीब लाडली बहना भी खरीदी कर सके उसका अपना अकाउंट भी हो और उसमें पैसा भी हो।