रीवा थाने में हंगामा: पूर्व विधायक के समर्थकों ने CSP से की झड़प, FIR दर्ज होने तक मचा रहा बवाल
पूर्व विधायक KP त्रिपाठी के समर्थकों ने थाने में मचाया हंगामा, सीएसपी पर हमले की कोशिश, ASP ने देर रात FIR की पुष्टि की।

रीवा | Rewa News Update: रीवा के चोरहटा थाना परिसर शुक्रवार को राजनीतिक तूफान का केंद्र बन गया, जब भाजपा नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थकों ने सीएसपी रितु उपाध्याय पर हमला करने की कोशिश की। थाने के अंदर तीखी बहस हुई, जहां पूर्व विधायक ने सीएसपी को “असंवेदनशील” कहकर फटकारा और उन्हें वहां से हटाने की मांग की।
👉 थाने में भिड़ंत, CSP पर बोला हमला
CSP रितु उपाध्याय ने जब जवाब में संयम और तमीज की बात की, तो विधायक समर्थक उग्र हो गए। हालात बिगड़ते देख थाना प्रभारी ने CSP को थाने के अंदर गेट से सुरक्षित कराया, लेकिन भीड़ फिर भी अंदर घुस गई।
👉 विधायक पर FIR की मांग बनी विवाद की जड़
यह सारा हंगामा कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराने को लेकर शुरू हुआ। प्रदर्शन के बीच CSP के साथ हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
रात होते-होते कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर मामूली धाराओं में FIR दर्ज हुई। एडिशनल SP आरती सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर से ही थाने में विरोध प्रदर्शन चल रहा था।
👉 तीसरी डिग्री के आरोप से नया मोड़
अभिषेक तिवारी नाम के युवक ने अभय मिश्रा पर फार्म हाउस में बंद कर तीसरी डिग्री देने और डंडों से पीटने का आरोप लगाया। वहीं इसी युवक पर पहले से एक अन्य केस दर्ज है जिसमें उस पर उंगली काटने का आरोप है।
👉 पीड़ित की आपबीती “गालियां दीं और उंगली काटी”
अशोक तिवारी ने बताया कि अभिषेक ने 500 रुपए शराब के लिए मांगे, न देने पर गालियां दीं और दांतों से उसकी उंगली काट दी। वह खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा।
👉 अभिषेक का पलटवार: “विधायक ने खुद पीटा”
दूसरी ओर अभिषेक तिवारी ने कहा कि वह अभय मिश्रा के फार्महाउस पर मदद मांगने गया था, लेकिन विधायक ने खुद 30 डंडे मारे और गुर्गों से भी पिटवाया। शिकायत लेकर थाने गया, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।