कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर दोबारा हमला, बोतल और स्याही फेंकी गई

नीमच में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर बोतल, कंकड़ और स्याही से हमला, भाजपा–कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने।

MP Politics: मध्य प्रदेश की सियासत में तनाव उस समय और गहरा गया, जब सोमवार दोपहर नीमच दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भीड़ में मौजूद एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। इससे पहले रतलाम दौरे के दौरान भी पटवारी पर पथराव हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी का कांच टूट गया था। यह दूसरा हमला लगातार दो दिनों में सामने आया है।

नीमच में हंगामा, यात्रा में तनाव

नीमच में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा” के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया। यात्रा जैसे ही शहर के 40 सर्किल पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान काली स्याही फेंकी गई, बोतलें और कंकड़ भी पटवारी की ओर उछाले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि, मौके पर अव्यवस्था फैल गई और कई लोगों ने काले झंडे लहराकर विरोध जताया। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें रैली के बाद सड़क पर बोतलें, स्याही और कंकड़ बिखरे दिखाई दे रहे हैं।

रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: तहसील बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कांग्रेस–भाजपा आमने-सामने

घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। पुलिस ने मोर्चा संभालकर जीतू पटवारी के काफिले को सुरक्षित निकाला और स्थिति को नियंत्रित किया।

लगातार हमलों से बढ़ी सियासी गरमी

दो दिनों में लगातार हुए इन हमलों ने प्रदेश की राजनीति को और गरमा दिया है। कांग्रेस इसे भाजपा की सोची-समझी साजिश बता रही है, वहीं भाजपा इसे जनता का आक्रोश करार दे रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाता है।

Exit mobile version