Crime News Satna: छोटे भाई की पत्नी से रेप कर बनाया वीडियो आरोपी की पत्नी ने भी दिया साथ!
सतना जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसमें एक जेठ ने अपनी पत्नी को मददगार बना कर अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ बलात्कार कर उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने लगा पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
https://prathamnyaynews.com/business/30940/
हासिल जानकारी के मुताबिक सतना की सभापुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में ललित अग्निहोत्री पिता रामचरण अग्निहोत्री (40) व उसकी पत्नी सुलेखा अग्निहोत्री (37) निवासी मौदहा जिला सतना को गिरफ्तार किया है।
पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 376 (2) (N) एवं 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि आरोपी पति- पत्नी के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया था कि आरोपी ललित अग्निहोत्री ने उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो भी बना लिया उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे कर वह लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा।
इस घिनौने काम में आरोपी का साथ उसकी पत्नी भी देती रही आरोपी रिश्ते में पीड़िता का जेठ लगता है लेकिन वह रिश्तों को हैवनियत का शिकार बनाता रहा लोक लाज के भय से पीड़िता पहले तो सब कुछ सहती रही।
लेकिन जब सब्र का बांध टूटा तो वह शिकायत दर्ज कराने थाने जा पहुंची पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी दम्पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।