मध्यप्रदेश
Damoh News : कूलर में आ रहे करंट की चपेट मे आने से माँ बेटी की मौत
Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर आई है। जहां मां-बेटी करंट की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना नोहटा थाना क्षेत्र के बनबर गांव की है।
बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को मां सपना लोधी और 7 साल की मासूम वैष्णवी की कूलर में करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद परिवार ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉ. विक्रम पटेल ने जांच के बाद मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नोहटा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।