मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश से बढ़ा खतरा: 20 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश, 20 जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।

मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। गुरुवार को प्रदेश के करीब 20 जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। मंडला और शिवपुरी जिलों के कई गांवों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को रीवा, खजुराहो (छतरपुर) और दतिया में आधा-आधा इंच बारिश दर्ज हुई, वहीं मंडला और शिवपुरी में भी करीब आधा इंच बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, मऊगंज, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा जैसे जिलों में भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा।
बारिश के चलते कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। पचमढ़ी में दिन का तापमान घटकर 22.6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि पृथ्वीपुर में सबसे ज्यादा 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री, इंदौर में 32, ग्वालियर में 32.1, उज्जैन में 30 और जबलपुर में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। गुरुवार को ब्योहारी में 103 मिमी, सैलाना में 97 मिमी, चंदिया में 95 मिमी, जीरापुर और टीकमगढ़ में 62-62 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस समय मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इसके चलते अगले 2 दिनों तक कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट
IMD के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है। 20 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने का भी अनुमान है।