Mamta Kulkarni को महामंडलेश्वर की उपाधि दिए जाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने जताई नाराजगी

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अभिनय से वर्षों पहले लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यासी का जीवन अपना लिया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया है। इसको लेकर अब कई अहम सवाल उठ रहे हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के बाहरी प्रभाव के आगे झुककर कोई कैसे संत या महामंडलेश्वर बन सकता है?

कोई महामंडलेश्वर कैसे बन सकता है?

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी के भाव हो।’ व्यंग करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि, ‘हम खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए।’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा

महाकुंभ मेले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा 29 जनवरी तक जारी रहेगी। वे 29 तारीख को मौनी अमावस्या के दिन दूसरा शाही स्नान भी करेंगे। वे 30 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

Exit mobile version