Divya Pahuja Murder: मर्डर के 11 दिन बाद मिला दिव्या पाहुजा का शव क्यों? हुई हत्या कहां और कैसे मिली लाश

 

 

 

Gurugram murder Case: जिस दिव्या पाहुजा नाम की मॉडल की हत्या से पूरे हरियाणा में सनसनी फैल गई थी आखिरकार उसका सब हत्या की 11 दिन बाद मिल गया है मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस को शनिवार को कामयाबी हाथ लगी है जब हरियाणा पुलिस के फतेहाबाद स्थित एक नहर में दिव्या का सब मिला है गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दिव्या पाहुजा का कत्ल कर उसका सब हरियाणा के फतेहाबाद की नहर में फेंक दिया था जो पुलिस को मिला

पुलिस को बीते 11 दिनों से गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या की सब को ढूंढने में लगी हुई थी गुरुग्राम पुलिस ने वह कर बरामद कर ली थी जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर मॉडल दिव्या पाहुजा की सबको ठिकाने लगाने के लिए किया गया था मॉडल दिव्या की गुरुग्राम स्थित एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या की गई

दिव्या के सब की तलाशी में एनडीआरएफ की टीम ने लेकर हरि हरियाणा और पंजाब की पुलिस भी लगी हुई थी बलराज ने पुलिस को बताया था कि उसने दिव्या के सबको ठिकाने लगाया था और नहर में फेंका था।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

Exit mobile version