मऊगंज

कड़ाके की ठंड के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, DM ने दिया आदेश

Due to severe cold, holiday declared in all schools from nursery to class 8, DM gave order

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शहडोल जिले में भी तापमान लगातार गिर रहा है। जिसके कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को 2 दिन की छुट्टी दे दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अवकाश 15 जनवरी और 16 जनवरी दो दिन के लिए घोषित किया गया है।

आदेश जारी

जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. एम.एल.पाठक ने यह आदेश जारी किया है जिसे कलेक्टर ने अनुमोदित कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सर्दी के मौसम और तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले के सभी सरकारी, निजी, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों और सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक।

इस अवधि के दौरान सभी शिक्षक नियमित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेंगे तथा अपने सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। आदेश में बच्चों को छुट्टी दे दी गई है लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाकर अपना काम जारी रखना होगा।

कड़ाके की ठंड के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, DM ने दिया आदेश

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button