सीमांकन के दौरान विवाद; दोनो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव देख कलेक्टर, तहसीलदार व अन्य अधिकारी जान बचाकर भागे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीमांकन के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान भीड़ हिंसक हो गई और पटवारी के वाहन में तोड़फोड़ की। पथराव देखकर कलेक्टर, तहसीलदार और अन्य अधिकारी अपनी जान बचाकर भाग गए।
पूरी घटना सिरौली थाना क्षेत्र में घटी। यहां भागीरथ पाल और बारेलाल पाल के बीच जमीन का विवाद था। हाईकोर्ट के आदेश पर कलेक्टर, पटवारी, आरआई समेत राजस्व अमला हुरौली मेहरा में जमीन का सीमांकन करने पहुंचा। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
कुछ ही देर में मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से 40 से 50 लोग लाठी-डंडे लेकर मारपीट और पथराव करने लगे। पटवारी की गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई। जिसके बाद राजस्व टीम को मौके से भागना पड़ा। इस बीच, सिटी सेंटर के तहसीलदार अनिल राघव, आरआई और पटवारी ने शिविर से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पटवारी अजय सिंह राणा की शिकायत पर दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।