MP में सत्र 2024-25 में रिक्त पदों को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, 7 अगस्त तक ऑनलाइन ज्वॉइनिंग
मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में रिक्त पदों को लेकर सख्त है। जहां एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है की GFMS पोर्टल में स्कूल की पूरी रिक्त पदों का विवरण देना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किये है।
जिसमें कहा गया है कि जिन रिक्तियों के विरूद्ध शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के लिये अतिथि शिक्षकों को रखा जाना हैं, ऐसी रिक्तियों को राज्य स्तर से GFMS पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा।
GFMS पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्त पद के अतिरिक्त अन्य कोई अतिथि शिक्षक शासकीय विद्यालय में नहीं रखा जा सकेगा। यह भी कहा गया है कि जिन विद्यालयों में रिक्त पद है, वहां उन्हीं शिक्षकों को नियमानुसार रखा जायेगा। अतिथि शिक्षकों से ऑनलाइन ज्वॉइनिंग अपने संबंधित विद्यालय में 7 अगस्त तक अनिवार्य रूप से देने को कहा गया है।