Singrauli महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय पर EOW छापा, 1348 रुपए में खरीदा गया चम्मच और 1247 रुपए में जग

EOW in Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापा मारा। छापेमारी से जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों में हड़कंप की स्थिति है। जिले में पहली बार EOW ने किसी सरकारी कार्यालय पर छापा मारा। EOW की टीम 4.98 करोड़ रुपये के चम्मच, जग और करछुल खरीद में हुए घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी रही।
दरअसल, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये के चम्मच, जग और करछुल खरीदे थे। आज EOW रीवा की 8 सदस्यीय टीम सिंगरौली पहुंची, जहां जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश राम गुप्ता मौजूद नहीं थे, वे फिलहाल भोपाल में हैं। जांच दल अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर दस्तावेजों की जांच कर रहा है।
जांच के बाद ही अनियमितताओं की सीमा का पता चलेगा। बताया जाता है कि जिले भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए चम्मच, जग और करछुलें डीएमएफ फंड से खरीदी गई हैं और छत्तीसगढ़ की एक कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई हैं। मामला मीडिया में सार्वजनिक होने के बाद सिंगरौली से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। विपक्षी दल भी सरकार को घेर रहे थे। जिसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए।