मध्यप्रदेश
घर के अंदर फैले करंट के चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत और मां-बेटी घायल
Electric Current : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई और मां-बेटी घायल हो गईं। यह दर्दनाक हादसा घर के अंदर फैले करंट की वजह से हुआ। पिता प्रेम शास्त्री और पुत्र पवित्र उर्फ कृष्ण शास्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं करंट के चपेट में आई मां ज्योति और 7 साल की बेटी पलक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। कथित तौर पर, घर के निर्माण के कारण परिवार किसी और के घर में किराए पर रह रहा था। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बाला बाई बाजार की है। इस हादसे के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।