MP News : दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में नहाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। गांव से 1km दूरी पर खेर माता मंदिर में गक्क्कड़ भरता भंडारे में कन्याएं दोपहर में शामिल होने के लिए गईं थी। वहीं से वापस आते समय बच्चियों के साथ यह हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया और मृतक बच्चियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता देने का आदेश दिए।
माया पिता अर्जुन सिंह लोधी (9), राजेश्वरी पिता हनुमत सिंह लोधी (12), प्रिंसी पिता यशवंत सिंह (12) भंडारे से शाम करीब पांच बजे घर वापस लौटते समय पास के एक तालाब में माया नहाने गई और डूबने लगी, तभी साथ की बच्चियां राजेश्वरी और प्रिंसी उसे बचाने के लिए आवाज लगाई और तालाब में उतर गईं और वो भी डूबने लगीं।
उनकी आवाज सुनकर पास ही काम कर रहे सूरज सिंह और अखिलेश यादव ने तालाब में छलांग लगायी और माया को बाहर निकाला। लेकिन बाकी दो लड़कियां नहीं मिलीं। वहीं आसपास काम कर रहे मजदूरों ने तालाब में घुसकर दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच मृत राजेश्वरी की बड़ी बहन रागिनी की देर रात शव तालाब में तैरता हुआ मिला। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त किया है।
सीएम एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत की हृदय विदारक घटना अत्यंत दु:खद है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चियों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति दें। इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ हैं। चारों बच्चियां के परिवारजनों को प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।”