बाढ़ राहत से लेकर खेती तक: सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

सीएम ने VC के ज़रिए दिए निर्देश: बाढ़ में जान न जाए, खाद का सही वितरण हो, जैविक खेती को बढ़ावा मिले और त्योहार शांतिपूर्ण रहें।

Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ प्रबंधन, खाद-बीज वितरण और त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य में सामान्य से 61% अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में प्रभावितों की जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि है।

बाढ़ और आपदा प्रबंधन के निर्देश

समय रहते चेतावनी जारी करें

राहत शिविरों में रहने, खाने, इलाज, रोशनी और पानी की पूरी व्यवस्था करें।

ऐसे इंतज़ाम हों कि किसी की जान न जाए।

आपदा के समय राहत कार्यों का व्यापक प्रचार करें।

त्योहारों पर शांति और परंपरा

सीएम ने गणेशोत्सव, नवरात्रि, दशहरा और जन्माष्टमी जैसे आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से परंपरा अनुसार मनाने की अपील की। उन्होंने मिट्टी की प्रतिमाओं को बढ़ावा देने की बात भी कही ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

खाद-बीज वितरण और जैविक खेती को बढ़ावा

राज्य में खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन वितरण पर सतर्क निगरानी हो।

नैनो यूरिया और जैविक खाद के उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करें।

अमानक खाद-बीज बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

जरूरत हो तो खाद को किसानों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

बीमा सुरक्षा और राहत राशि का लाभ सुनिश्चित करें।

महत्वपूर्ण योजनाओं पर फोकस

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

एयर एम्बुलेंस सेवा का अधिकतम उपयोग किया जाए।

राहगिरी योजना और उद्योग संवर्धन केन्द्र को सक्रिय रखा जाए।

हर जिले में 20 सदस्यों की विकास समिति का गठन हो।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय कमिश्नर बी.एस. जामोद, डीआईजी राजेश सिंह, कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

Exit mobile version