Gouri: आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए रामभद्राचार्य, ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, अनूप जलोटा

आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए रामभद्राचार्य हनुमाना रीवा _की राजनीति के चलते सत्ता के भेड़िए आरक्षण की बैसाखी नहीं छोड़ना चाहते आखिर सवर्णों का क्या दोष है आरक्षण का आधार आर्थिक कर देना चाहिए जाति आधारित आरक्षण से देश का कल्याण संभव नहीं आरक्षण की बैसाखी पर डॉक्टर बना व्यक्ति जब उसे नालेज ही नहीं होगा तो हाथ का इंजेक्शन सिर में लगा देगा तब क्या करोगे।

इसे भी पढ़े,,,तनाव के चलते नायब तहसीलदार ने घर के गेट पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

उपरोक्त बातें पद्म विभूषण चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने 12 मार्च से हनुमाना गौरी मर्यादपुर वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह द्वारा आयोजित नव दिवसीय श्री राम कथा के विश्राम अवसर पर खचाखच भरे सियाराम कुटीर कथा पंडाल में कहीं

 महाराज जी ने रामचरितमानस अनेक गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए कहा कि अनेक ऐसे अनसुलझे विषय है जो लोग जानते ही नहीं। जहां उल्लेख करना आवश्यक है कि कथा का विश्राम 19 मार्च को ही होना था लेकिन मौसम का मिजाज बिगड़ में और लगातार सायं 4:00 बजे से देर रात तक छमाछम बारिश के चलते जहां महाराज जी महज 1 घंटे मंच पर बैठकर लोगों को दर्शन देते रहे

इसे भी पढ़े,,,Headline: Rewa Sidhi की बड़ी खबरें, मारपीट से लेकर बारिश पेपर लीक तक, बड़ी खबर

 आरती कर मंगलाचरण बस हो सका था वही आज थी कि 11:00 बजे से ही महाराज जी मंच पर पधारे और मंगलाचरण तथा आरती के बाद सीधे प्रवचन प्रारंभ जहां करते हुए दोपहर 2:00 बजे तक मंचासीन रहे उसके बाद मंच से उतरकर कक्ष में गए कुछ क्षणों बाद अपने गाड़ी पर सवार हो चलते बने

 महाराज जी के मच से उतरते ही भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के टीम के लोग जहां मंच पर पहुंचकर भजनों की था पर लोगों को भजन त्रिवेणी में गोता लगवाने लगे

 संगीत की दुनिया में अपनी फिजा बिखेरने वाले मुंबई से पधारे संजीव कोहली ने जैसे ही अपने सुमधुर भजनों की फिजा बिखेरी मानव लोगों को लगा जैसे अनूप जलोटा ही पहुंच गए लेकिन जैसे ही पता चला कि ए अनूप जलोटा नहीं अनूप जलोटा अभी 1 घंटे बाद आएंगे लोगों के मुख से सहसा निकलने लगा अनूप जलोटा के सेकंड रुप है।

अनूप जलोटा का आगमन होते ही सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजक मृगेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी संपत दास गुप्त कृष्ण कुमार सिंह नवीन सिंह पुष्पराज सिंह प्रशांत शुक्ला आदि ने उनकी अगवानी करते हुए उन्हें मंच पर ले गए जहां सर्वप्रथम उनका माल्यार्पण कर

क्षेत्रीय संगीत के कलाकारों ने जिसमें बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को गुरु पूर्णिमा के दिन अपने भजनों के माध्यम से आल्हा वित्त करने वाली सीधी से पधारी ख्याति लब्ध भजन गायिका मणिका पांडे शशि कांत द्विवेदी हेमंत  तिवारी आदि

 माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया उसके बाद आयोजक मृगेंद्र सिंह संपत दासगुप्ता नवीन सिंह कृष्ण कुमार सिंह पुष्पराज सिंह राजू जायसवाल आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया वही मृगेंद्र सिंह ने शब्दकोश मांजल के माध्यम से उनका स्वागत वंदन भी किया अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी,

दुनिया चले ना श्री राम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना। श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया, सांवरे की बंसी को बजने से काम चाहे कृष्ण कहो या राम बोलो राम राम राम। जैसे भजनों की थाप पर लोगों को पांडाल में थिरकने को मजबूर कर दिया माताएं बहने युवा थिरकते नजर आए वही कार्यक्रम को सुनने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

 के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य कृष्ण माहेश्वरी लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विद्या प्रकाश श्रीवास्तव एसडीएम ए के सिंह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह अतिरिक्त अनेक राजनीतिक सामाजिक धार्मिक हस्तियों के साथ ही अनेक प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लेते हुए अपने आप को धन्य वो सौभाग्य शाली मानते रहे

यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि अनूप जलोटा जी के साथ आई टीम में मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए बबलू मैथ्यू सोनू श्रीवास्तव कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू आशीष साहू लोकेश मालवीय लकी के अतिरिक्त वाराणसी से ध्वनिका सिंह जैसे कलाकारों ने भी सम्मिलित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने में कोई कोर कसर नहीं

 बाकी रखी इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए मृगेंद्र सिंह ने कहा कि 9 दिनों में कहीं न कहीं इस बात से त्रुटियां हुई होगी उसे महाराज जी अबोध बालक समझकर क्षमा करेंगे ऐसी कृपा बरसाए कि ऐसा आयोजन पुनः मऊगंज की धरती पर हो और जब भी आपको याद करूं अवश्य आपकी कृपा बरसती रहे वही अनूप जलोटा एवं उनकी टीम तथा

 व्यवस्था में लगे समस्त लोगों लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं विशिष्ट जनों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कहीं न कहीं जाने अनजाने में यदि टूटी हुई होगी अबोधबालक समझ अवश्य क्षमा करेंगे कार्यक्रम का सफल संचालन अचिंत मिश्रा गौतम ने किया वही मीडिया प्रभारी के रूप में जिले के वरिष्ठ पत्रकार संपत दासगुप्ता ने कार्यभार संभालते हुए कार्यक्रम प्रारंभ से लेकर अब तक कुशलता अपने दायित्वों का निर्माण किया

 सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां वॉलिंटियर्स बनाए गए थे वही एसडीओपी नवीन दुबे के कुशल निर्देशन में शाहपुर नईगढ़ी वह हनुमना आदि थानों के पुलिस बल के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था में डटे रहे। कार्यक्रम में जहां मुख्य यजमान के रूप में मृगेंद्र सिंह के पिता गणेश सिंह रहे वही पत्नी पूजा सिंह पुत्र आदित्य वीर सिंह उर्फ राजा सिंह पुत्री श्रीजी सिंह अग्रज कृष्ण प्रताप सिंह भूपेंद्र सिंह अखंड प्रताप सिंह अमन सिंह राजू जायसवाल विनय सिंह राकेश

 द्विवेदी कमलेश शुक्ला अनुज द्विवेदी जेपी द्विवेदी सुशील कुमार तिवारी शाश्वत सिंह छोटू बाउंसर हेड संजू सिंह अमित सिंह कपिल गौतम विक्की प्रशांत शुक्ला प्रकाश सिंह विजय तिवारी अमर मिश्रा प्रमोद वर्मा सहयोग पांडे दीपक सिंह गहरवार संदीप गुप्ता नवीन सिंह मुकेश गुप्ता प्रियांशु गुप्ता संदीप गुप्ता राजकुमार रज्जू भोपाल से पधारे इलेक्ट्रॉनिक कवरेज के लिए अभय मिश्रा अभय भारती शिवम गुप्ता आज की टीम अति सराहनीय योगदान रहा

Exit mobile version