Gwalior News: जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ कर्मचारी ने किया छेड़छाड़, मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू

Gwalior News: जीवाजी यूनिवर्सिटी में बी.पी.एड. की छात्रा के साथ एक कर्मचारी ने छेड़छाड़ किया। छात्रा अपनी मार्कशीट लेने विश्वविद्यालय गई थी, इस दौरान कर्मचारी ने उसका हाथ पकड़ लिया और कुछ गलत काम किया। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलकापुरी में रहने वाली छात्रा जीवाजी यूनिवर्सिटी से बीपीएड कर रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपना मार्कशीट लेने जीवाजी विश्वविद्यालय के फिजिकल डिपार्टमेंट पहुंची थी, जहां उसे विश्वविद्यालय का कर्मचारी जितेंद्र सिंह भदौरिया पहले से ही मौजूद मिला। उसने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती उसके साथ बुरा व्यवहार करने लगा।

NRRMS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 19,300+ पदों पर बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

विश्वविद्यालय के फैकल्टी ने शिकायत पर नहीं की ठोस कार्रवाई

इसके विरोध में छात्रा ने विश्वविद्यालय के फैकल्टी से शिकायत की और उन्हें कर्मचारी जितेंद्र के व्यवहार के बारे में बताया। लेकिन जब उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उसने थाने जाकर लिखित आवेदन देकर कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की।

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्मचारी जितेंद्र के खिलाफ यौन शोषण की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सतना-चित्रकूट हाईवे पर बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 10 लोग घायल

Exit mobile version