1 लाख रूपये की रिश्वत लेते EOW ने पटवारी को किया गिरफ्तार

धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 1 के पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। EOW ने यह कार्रवाई पीड़ित देवेन्द्र नरवरिया और कैलाश नरवरिया निवासी बाणगंगा इंदौर की शिकायत के बाद की है। पीड़िता ने 21 फरवरी को आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की थी कि उसकी मां और मामा की पीथमपुर स्थित जमीन का बंटवारा तहसीलदार कार्यालय में लंबित है। इस मामले में पटवारी ने साइट निरीक्षण रिपोर्ट के लिए 300,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

EOW डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद एक विशेष टीम गठित की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी पहले ही एक लाख रुपए ले चुका है तथा दूसरी किश्त के लिए दबाव बना रहा था। योजना के अनुसार टीम ने मुखबिर को पटवारी के कार्यालय भेजा। वहीं, आरोपी प्रशांत त्रिपाठी अपनी कार में 1 लाख रुपए लेकर पीथमपुर के हाउसिंग चौराहे पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास पहुंचा।

जैसे ही शिकायतकर्ता ने सूचना दी, EOW की टीम ने आरोपी पटवारी को एक लाख रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(C) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। EOW विभाग की इस कार्रवाई में एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर और आठ अन्य सदस्य शामिल थे। जांच टीम यह भी पता लगाएगी कि इस रिश्वतखोरी में अन्य किन अधिकारियों की भूमिका है।

Exit mobile version