मध्यप्रदेश
Gwalior News : नाबालिग की हत्या के आरोपी युवक को मिली जमानत, समर्थकों के साथ निकाला जुलूस

Gwalior News : नाबालिग की हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी युवक ने अपने समर्थकों के साथ शहर में जुलूस निकाला। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, नाबालिग की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी कपिल यादव को गुरुवार रात जमानत दे दी गई। जमानत मिलने के बाद कपिल ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान खूब आतिशबाजी की गई। जुलूस में कई आपराधिक तत्व भी शामिल हुए। जुलूस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।
हत्या के आरोपियों ने सोशल मीडिया पोस्ट पर (SHERBACK) लिखा और कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर पुलिस ने देर शाम भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 285, 288 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।