शेयर बाजार में ट्रेडिंग के बहाने बदमाशों ने कारोबारी से लुटे 4 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपये
Indore News : इंदौर में एक होटल कारोबारी से शेयर बाजार में ट्रेडिंग के बहाने बदमाशों ने 4 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। यह घोटाला व्हाट्सएप पर एक अज्ञात लिंक से शुरू होता है। अपराधियों ने लिंक पर क्लिक करके वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े व्यवसायी के मोबाइल में एमस्टाक मैक्स एप डाउनलोड करवाकर अलग-अलग खातों में रुपये जमा करवा लिए। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया कि महेश थाहिरानी के साथ ठगी की घटना हुई थी।
प्रकृति कॉलोनी के रहने वाले थाहिरानी उज्जैन में स्कूल और इंदौर में होटल का व्यवसाय करते हैं। थाहिरानी के मोबाइल पर अगस्त में वॉट्सऐप ग्रुप (एमस्टाक 586 वैल्यू इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो) में एड होने के लिए लिंक आई थी। जिस पर क्लिक करके समूह में शामिल हो गए और कुछ दिनों बाद ग्रुप एडमिन ने उसे चार गुना होने का लालच देकर एमस्टाक मैक्स एप इंस्टाल करवाया। उसके बाद आधार/पैन कार्ड के साथ एक ट्रेडिंग खाता खोला।
उस ऐप के जरिए मैंने 21 अगस्त को 10 हजार रुपये और 23 अगस्त को 5 लाख रुपये का निवेश किया तो उसे खातों में निवेश की गई रकम से मुनाफा दिखाई देने लगा। अपराधियों के झांसे में आकर 5 सितंबर तक उसने 4 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपये का निवेश कर दिया। उसने खाते में जमा करोड़ों रुपये निकालने की कोशिश की तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। वह तुरंत क्राइम ब्रांच पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और पुलिस जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, शुरुआत में ठग वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ कर शेयर मार्केट में निवेश और रुपये कमाने की टिप्स दे रहे थे। पुलिस ने जब आरोपितों के नंबरों की जांच की तो पंजाब के निकले। उनकी अंतिम लोकेशन रामेश्वरम और झारखंड में आ रही थी।