ऑटोमोबाइल & गैजेट्स

हीरो का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 लॉन्च, कीमत 60 हजार से भी कम!

हीरो का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 लॉन्च, 60 हजार में दमदार रेंज और शानदार फीचर्स के साथ

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Vida ब्रांड के तहत नए और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 को लॉन्च कर दिया है। खास बात ये रही कि बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इस स्कूटर के पहले ग्राहक बने और हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने खुद उन्हें स्कूटर की चाबी सौंपी।

कीमत और सब्सक्रिप्शन प्लान

Vida VX2 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,490 रुपये रखी गई है। लेकिन अगर आप इसे बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन के तहत खरीदते हैं तो कीमत घटकर सिर्फ 59,490 रुपये रह जाती है, यानी 60 हजार रुपये से भी कम में यह स्कूटर घर ला सकते हैं।

लॉन्च का खास दिन

पवन मुंजाल ने इस मौके पर बताया कि 1 जुलाई उनके लिए खास है क्योंकि उनके पिता और हीरो ग्रुप के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल का जन्म 102 साल पहले आज ही के दिन अविभाजित भारत के कमालिया (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। इसी वजह से इस दिन VX2 लॉन्च करना उनके लिए बेहद भावनात्मक पल था।

1 जुलाई से बदलेंगे ये बड़े नियम: सस्ता गैस सिलेंडर, ATM चार्ज में बढ़ोतरी और ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम

वेरिएंट्स और बैटरी रेंज

Vida VX2 दो वेरिएंट – VX2 Go और VX2 Plus – में पेश किया गया है।

VX2 Go में 2.2kWh बैटरी है, जो 92 किमी की रेंज देती है।

VX2 Plus में 3.4kWh बैटरी है, जिससे एक बार चार्ज करने पर 142 किमी तक चलाया जा सकता है।

दोनों वेरिएंट में रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे घर में भी चार्ज किया जा सकता है और सिर्फ 60 मिनट में 80% चार्जिंग हो जाती है।

बेहद कम रनिंग कॉस्ट

अगर ग्राहक बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं तो स्कूटर की रनिंग कॉस्ट केवल 96 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ेगी। उदाहरण के तौर पर, रोजाना 50 किमी चलाने पर महीने भर में लगभग 1,440 रुपये का खर्च आएगा। इस प्लान को हीरो ने पे-पर-किलोमीटर (Pay Per KM) नाम दिया है।

फीचर्स और वारंटी

VX2 Go वेरिएंट में 4.3 इंच का एलसीडी और VX2 Plus में 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। दोनों में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा है।

इसके अलावा VX2 सेगमेंट का पहला स्कूटर है जिसमें क्लाउड बेस्ड कनेक्टिविटी दी गई है। स्कूटर में 33.2 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी है।

हीरो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रहा है।

बाजार में मुकाबला

Vida VX2 का सीधा मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और ओला इलेक्ट्रिक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा। किफायती कीमत, कम रनिंग कॉस्ट और शानदार फीचर्स इसे ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button