मध्यप्रदेश में हाईटेंशन तार ने ली तीन जानें, बाइक सवार परिवार जिंदा जला, मचा हड़कंप
तेज बारिश और आंधी से टूटा बिजली का तार, बाइक सवार परिवार को जिंदा जला गया; सिस्टम की लापरवाही पर उठे सवाल

बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जिंदा जल गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों बाइक से देवलगांव के दुर्गा मंदिर जा रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सर्रा निवासी सेवकराम पांचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पांचे (28) और भाई भोजराज पांचे (28) के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब उनकी बाइक अचानक टूटे बिजली के तार से उलझ गई और देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई।
एसडीएम कमल चंद्र सिंहसार के मुताबिक, बिजली के हाईटेंशन तार पर बारिश के चलते एक पेड़ की डाली गिर गई थी। इससे तार टूटकर सड़क पर आ गया। इसी बीच बाइक सवार परिवार उस जगह पहुंच गया, और तार से छूते ही बाइक में आग लग गई। बिजली चालू होने के कारण तीनों को बचने का मौका तक नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, बिजली विभाग और स्थानीय विधायक राजकुमार कर्राहे मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लांजी सिविल अस्पताल भेजा गया। विधायक कर्राहे ने बताया कि क्षेत्र में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही थी। घने जंगल के कारण सभी पेड़ों की छंटाई संभव नहीं हो पाई, जो हादसे की बड़ी वजह बना।
लांजी थाना प्रभारी विभेंदु टांडिया ने बताया कि बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई है और मामले की जांच जारी है। एसडीएम सिंहसार ने आश्वासन दिया कि बिजली कंपनी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी।