मध्यप्रदेश

नारी शक्ति के संग: मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का ऐतिहासिक सम्मेलन

लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जयंती पर पीएम मोदी महिला महासम्मेलन में शामिल होंगे, स्मारक सिक्का जारी करेंगे और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश की धरती पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो नारी सशक्तिकरण को समर्पित होगा। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में विशाल महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जहां दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी।

इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता अहिल्या के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपये मूल्य का विशेष सिक्का जारी करेंगे। यह उनके द्वारा मध्यप्रदेश में जारी किया गया तीसरा स्मारक सिक्का होगा। इससे पहले वे रानी दुर्गावती और विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में भी सिक्के जारी कर चुके हैं।

विकास की नई उड़ान: वर्चुअल उद्घाटन और लोकार्पण

पीएम मोदी जंबूरी मैदान से ही वर्चुअल माध्यम से दतिया और सतना हवाई अड्डों तथा इंदौर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे 483 करोड़ की लागत से बनने वाले 1271 अटल ग्राम सेवा सदनों की पहली किस्त भी ट्रांसफर करेंगे।

महिलाओं को समर्पित आयोजन: सिंदूरी रंग में सजी ऊर्जा

महासम्मेलन की थीम “सिंदूर” पर आधारित होगी, जिसमें हजारों महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियां पहनेंगी। पीएम मोदी द्वारा किए जाने वाले रोड शो के वाहन को भी सिंदूरी रंग में सजाया गया है। यह कार्यक्रम “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और महिला शक्ति को समर्पित है।

डॉ. जयमति कश्यप को मिलेगा देवी अहिल्या पुरस्कार

बस्तर की लोककला को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने वाली छत्तीसगढ़ की डॉ. जयमति कश्यप को इस अवसर पर राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

विशिष्ट उपस्थिति और सम्मान

इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे: राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्रीगण, केंद्रीय मंत्रीगण, महापौर मालती राय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।

मुख्यमंत्री मंच पर पीएम को मंडला से मंगवाया गया “सिंदूर का पौधा” भेंट कर उनका स्वागत करेंगे।

मिनट-दर-मिनट कार्यक्रम

11:00 AM: पीएम का आगमन राजाभोज एयरपोर्ट पर

11:25 AM: हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे

11:30 AM: रोड शो और महासम्मेलन में भागीदारी

12:35 PM: कार्यक्रम समापन के बाद प्रस्थान

1:05 PM: मध्यप्रदेश से रवाना

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button