Uncategorized

Hyundai Creta समेत इन 7 पॉपुलर कारों का चेक करें वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी

Hyundai Car : अगर आप इस महीने हुंडई कंपनी की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। जो कोई भी नई कार खरीदता है उसे यह पता लगाना चाहिए कि डिलीवरी में कितना समय लगेगा। अगर आपके पास इस महीने Hyundai Creta SUV या एक नई Verna सेडान और Grand i10 Nios हैचबैक है, तो सबसे पहले जानें कि अप्रैल 2023 में खरीदने वालों के लिए प्रतीक्षा अवधि क्या है। आज हम आपको हुंडई की 7 पॉपुलर कारों में ड्राइव करने के वेटिंग टाइम के बारे में बताने जा रहे हैं और यह जानकर आपको जरूर फायदा होगा।

Waiting Period On Hyundai Hatchback & Sedan Cars

Hyundai की पॉपुलर हैचबैक Grand i10 Nios के पेट्रोल वेरिएंट्स को इस महीने से 6-8 हफ्ते के इंतजार से गुजरना पड़ रहा है। वहीं, Grand i10 Nios CNG का वेटिंग पीरियड 8-10 हफ्ते का है। प्रीमियम हैचबैक i20 के पेट्रोल वेरिएंट का इंतजार 10-12 हफ्तों से चल रहा है। हाल ही में लॉन्च हुई All New Verna की बंपर डिमांड है लेकिन इसकी डिलीवरी में ज्यादा वक्त नहीं लग रहा है। हुंडई की एंट्री-लेवल सेडान ऑरा के पेट्रोल संस्करण की प्रतीक्षा अवधि 20-22 सप्ताह है।

Waiting period on Hyundai SUV

Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Creta Petrol का वेटिंग पीरियड 18-20 हफ्ते का है। वहीं, क्रेटा के डीजल वेरिएंट का वेटिंग टाइम 26-30 हफ्ते है। हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी वेन्यू में डीजल मॉडल के लिए 26-28 हफ्ते और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 18-20 हफ्ते का इंतजार है। कंपनी की 6 सीटर एसयूवी अल्काजार के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 8-10 हफ्ते और डीजल वेरिएंट के लिए 10-12 हफ्ते का इंतजार है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button