मऊगंज में भीषण बारिश का कहर: घर गिरे, मवेशी मरे, पूर्व विधायक बन्ना पहुंचे राहत के लिए

भारी बारिश से मऊगंज के कई गांव डूबे, घर गिरे, मवेशी मरे; पूर्व विधायक बन्ना मौके पर पहुंचे, प्रशासन से राहत की मांग की।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश ने कोहराम मचा रखा है, मऊगंज जिले में बादल फटने जैसे हालात बन गए हैं। लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने कई गांवों को जलमग्न कर दिया है। ढाबा तिवारियाँ, हरिजन बस्ती, टाटीहारा, विश्वकर्मा बस्ती, पहाड़ी खटखरी, वार्ड 1, हर्दीहाई, साकेत बस्ती, मुदरिया चौबान समेत कई इलाकों में पानी भर गया है।

बारिश से कई कच्चे-पक्के घर धराशायी हो गए हैं, वहीं मवेशियों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं। इस भीषण आपदा की स्थिति को देखते हुए मऊगंज के पूर्व विधायक आदरणीय सुखेन्द्र सिंह बन्ना स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम से बातचीत की और पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत एवं मुआवज़ा दिलवाने की मांग की।

पूर्व विधायक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम भी सक्रिय रही। उन्होंने अपने-अपने गांवों में रहकर हर संभव मदद पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया। इस मुश्किल घड़ी में सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग को लेकर पूर्व विधायक ने आभार भी जताया।

स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में राहत कार्यों की शुरुआत की गई है, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं। प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कार्य लगातार जारी है।

Exit mobile version