रील बनाने के जुनून में 300 फीट खाई में गिरा युवक, खौफनाक वीडियो हो गया वायरल
मज़ाक में जान का जोखिम! महाराष्ट्र में रील बनाते वक्त 300 फीट खाई में गिरा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान

महाराष्ट्र के सातारा जिले में एक हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया है, जहाँ सोशल मीडिया के लिए रील बनाना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। कराड से आए कुछ युवक जब सडावाघापुर स्थित उलटे वॉटरफॉल के पास ‘टेबल पॉइंट’ पर पहुंचे, तो उनमें से साहिल जाधव नाम का एक युवक स्टंट करने लगा।
रील बनाते वक्त साहिल ने कार को रिवर्स गियर में तेज रफ्तार से घुमाने की कोशिश की। लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सीधे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। यह पूरा हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खुशकिस्मती से हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल साहस दिखाया और खाई में उतरकर घायल साहिल को बाहर निकाला। समय रहते अस्पताल पहुंचाए जाने के कारण उसकी जान बच गई। फिलहाल साहिल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मध्यप्रदेश में मॉनसून का प्रचंड रूप: कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, नदी-नाले उफान पर!
स्थानीय लोगों का कहना है कि सडावाघापुर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। साथ ही, स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह हादसा एक चेतावनी है कि रील्स और लाइक्स के चक्कर में जान से खिलवाड़ न करें, क्योंकि जिंदगी सबसे अनमोल होती है।