Indian premier league: IPL के इतिहास में बने कई रिकॉर्ड लखनऊ ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जाने कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से टूटे

Indian premier league: IPL के इतिहास में बने कई रिकॉर्ड लखनऊ ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जाने कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से टूटे

इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल लोगों के जेहन में क्रिकेट आते ही आईपीएल छा जाता है और ऐसा ही आईपीएल मुकाबला 10 अप्रैल को हुआ जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऊपर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। निकोलस पूर्ण और मार्कस स्टोइनिस की पारी ने लखनऊ को जीत दिला दी। 

आईपीएल के 16वे संस्करण के 15वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एवं लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच में मुकाबला हुआ जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली के 61 एवं कप्तान ऑफ डुप्लेसिस के नाबाद 79 तथा मैक्सवेल के ताबड़तोड़ 59 रन की बदौलत 212 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही वहीं मध्यक्रम में आकर मार्कस स्टोइनिस एवं निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को जीत के करीब पहुंचा दिया वही इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे आयुष बदोनी ने भी 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली परंतु जिस गेंद पर वह आउट हो गए वह गेंद 6 रन के लिए तो चली गई परंतु आयुष अपने बल्ले को स्टंप परमार बैठे जिसकी वजह से टीम को रन भी नहीं मिला और वह आउट भी हो गए।

दर्शकों के सांसे थाम देने वाले इस मैच का परिणाम आखिरी गेंद पर हुआ जब बेंगलुरु को एक विकेट की दरकार थी वही लखनऊ को 1 रन की परंतु 213 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य लखनऊ की टीम ने हासिल कर लिया। 

वहीं इस पूरे मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे जहां आईपीएल के इतिहास में 200 रन से अधिक का लक्ष्य किसी टीम ने पांचवीं बार हासिल किया है। वर्ष 2020 में शारजाह में खेले गए राजस्थान रॉयल्स एवं पंजाब के बीच में हुए मुकाबले में पंजाब ने 222 रन का इसको बनाया था, राजस्थान रॉयल्स 223 रन के लक्ष्य का पीछा कर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी जो आईपीएल के इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। वर्ष 2021 में दिल्ली के मैदान में खेले गए मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच मैच में चेन्नई ने 218 रन का स्कोर बनाया था जिसको मुंबई इंडियंस ने चेस कर लिया था, तीसरा सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद में 2008 में बनाया था राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 214 रन का स्कोर बनाया था जिसको राजस्थान की टीम ने हासिल कर लिया था।, वही चौथा सबसे बड़ा स्कोर कल के मैच में बेंगलुरु और लखनऊ के बीच में हुआ जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 212 रन बनाए थे और लखनऊ की टीम ने 213 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया वही पांचवां सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ और चेन्नई के बीच में वर्ष 2022 में बना था जहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे जिसको लखनऊ में हासिल कर लिया था।

आखिरी बॉल पर 200 रन से अधिक का स्कोर दूसरी बार हुआ हासिल 

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरी बार यह हुआ है जब कोई टीम 200 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा कर रही हो और आखिरी गेंद पर उस लक्ष्य को हासिल किया है पहली बार हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वर्ष 2018 में हासिल किया था, तथा दूसरा कल के मैच में लखनऊ में आरसीबी को हराकर आखिरी गेंद में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।

वही आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांचवी बार 200 रन से अधिक का स्कोर बनाकर हारी है।

Exit mobile version