मध्यप्रदेश

इंदौर को मिला 5th नेशनल वाटर अवॉर्ड, पहले भी मिल चुका है सम्मान

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर ने पश्चिमी जोन में सर्वश्रेष्ठ जिला श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 के पुरस्कार वितरण समारोह में इंदौर को सम्मानित किया। जिला कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने दिल्ली पहुंचकर यह पुरस्कार ग्रहण किया।

इंदौर को पहले भी मिल चुका है सम्मान

इंदौर को जल संरक्षण के क्षेत्र में पहले भी पुरस्कार मिल चुके हैं। 2018 और 2022 में इंदौर ने पश्चिमी जोन में प्रथम स्थान का खिताब जीता था। वहीं, 2023 में सर्वश्रेष्ठ नगरीय निकाय श्रेणी में दूसरे स्थान पर रहा।

आगामी उपलब्धियों की तैयारी शुरू

चौथी बार जल पुरस्कार जीतने के साथ ही इंदौर ने अपनी आगामी उपलब्धियों की तैयारी शुरू कर दी है। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के मुताबिक अब जिले की सभी नदियों, तालाबों और कुओं की जीआईएस मैपिंग की जाएगी। इस प्रक्रिया से जलाशयों की सतत निगरानी और जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

शहरी क्षेत्रों में भूजल रिचार्ज की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। फिलहाल शहरी क्षेत्र में एक लाख घरों में वाटर रिचार्ज यूनिट लगाई गई हैं। अगले एक साल में इस संख्या को दो से तीन लाख घरों तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इसके अलावा जिले में हरित आवरण बढ़ाने की भी योजना बनाई गई है। कान्ह और सरस्वती नदियों के जलग्रहण क्षेत्र का विस्तार करने के साथ ही इन नदियों के पानी को नए तालाबों में संग्रहित करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button