Uncategorized

iPhone 12 पर मिल रहा है 30,000 रुपये तक भारी डिस्काउंट, तुरंत खरीदे !

iPhone 12: अगर आप एप्पल लवर्स हैं और आप नया एप्पल आईफोन (Apple iPhone) खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके पास अभी अच्छा मौका है। दरअसल, दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) काफी सस्ते में एप्पल आईफोन  (Apple iPhone) खरीदने का मौका दे रहा है, जिसमें iPhone 12 शामिल है। iPhone 12 के 64GB स्टोरेज पर ₹13901 तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत ₹51,999 तक कम हो जाती है।

इसके अलावा आईफोन (iPhone) पर और भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसके बाद आप फोन को बेहद ही सस्ते दाम में अपना बना सकेंगे। आईये जानते हैं कैसे?

iPhone 12 एक्सचेंज ऑफर
ई-कॉमर्स दिग्गज बैंक Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10 % का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा फोन पर 17 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एक्सचेंज प्राइस ऑफर आपके पुराने फोन की कंडिशनल पर निर्भर करता है, जिसे आप iPhone 12 के लिए एक्सचेंज करना चाहते हैं। इसलिए, अगर आप लंबे समय से iPhone 12 खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए फोन खरीदने का सबसे अच्छा मौका है। इसके अलावा आप फोन को ₹1,778 हर महीने EMI ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं।

iphone 12 Specification

इस फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया है, जिसमें मेन कैमरे में दो कैमरे का सेटअप है जिसमें से 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP का Telephoto कैमरा दिया है. इसके अलावा 4x optical zoom range दी गयी है जिससे पिक्चर को ज़ूम कर सकते हैं। इस फोन में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये हैं। इस फोन में 12MP TrueDepth का सेल्फी कैमरा है जिसमें Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording का फीचर है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button