26 अगस्त को जन्माष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा – सीएम
Lord Krishna Janmashtami : 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में त्योहार मनाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने घोषणा की कि 26 अगस्त को प्रदेश में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों एवं उनसे संबंधित स्थानों पर जन्माष्टमी के अवसर पर रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
सरकार ने घोषणा की है कि जन्माष्टमी के अवसर पर हर जिले में भगवान कृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई की जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं और मित्रता के प्रसंग के अलावा उनके जीवन दर्शन, भारतीय सांस्कृतिक विरासत, योग आदि अनेक विषयों पर विद्वान व्याख्यान देंगे।
सभी सरकारी/निजी स्कूलों/कॉलेजों में व्याख्यान के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश में जिन स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विशेष आयोजन होते हैं, जैसेमसलन जानापाव, अमझेरा, नारायणा एवं सांदीपनी आश्रम उज्जैन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।