Jio Recharge Plan: आप सभी जानते की Reliance Jio देश की नंबर 1 कंपनी में से एक है. Jio अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक नए प्लान लेकर आती है. परंतु 2016 के बाद से jio के प्लान काफी महंगे हो गए है. जिसको देख लोगों ने रिचार्ज करना ही बंद कर दिया. परंतु मुकेश अंबानी अब कुछ नया लेकर आएंगे. जिसमें बार बार रिचार्ज नहीं करना होगा.जी हां अब मुकेश अंबानी Jio का रिचार्ज प्लान मार्केट में पेश करेंगे.और यह सभी यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है.
अगर आप भी Jio के यूजर्स है, तो आज हम आपको जानकारी देंगे के 2,999 के प्लान मे भारी डिस्काउंट उपलब्ध है.और कुछ ऑफर्स भी उपलब्ध है. और हम आपको बता दें कि, 2999 का रिचार्ज कराने के बाद आपको 20% डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा.
यह प्लान 1 साल के लिए है.यानि इसमे आपको 365 दिनों की अवधि प्राप्त होंगी. सभी Jio यूजर कों यह प्लान अच्छा लगेगा.1 साल तक बार बार रिचार्ज कराने की छुट्टी.
Bsnl के ₹22 का प्रीपेड प्लान
- 90 दिनों का वैलिडिटी प्राप्त होता है।
- 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से वॉइस कॉल की सुविधा है।
- डाटा वह SMS की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
Jio के ₹25 का प्रीपेड प्लान
- इस प्लान में आपको 2gb फ्री डाटा मिलता है।
- इस प्लान की वैलिडिटी आपके बेस्ट प्लान में जुड़ जाती है।
- इस प्लेन में आपको फ्री कॉलिंग वह SMS की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है।