योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं- विश्वामित्र पाठक

योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं- विश्वामित्र पाठक

सीधी। सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से छुटे हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने की मंशा से प्रदेश के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डा .मोहन यादव जी के द्वारा “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” प्रारंभ किया गया है अभियान का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के हर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराना है, यह तभी संभव होगा जब योजनाओं का पारदर्शिता एवं तत्परता से प्रभावी एवं संतुष्टिपरक क्रियान्वयन हो। उक्त आशय के विचार माननीय श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत सिहौलिया, बहरी एवं पडरिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विश्वामित्र पाठक ने उपस्थित जनसमुदाय को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए अभियान में सम्मिलित 45 जन कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली 63 सेवाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार आवेदन करें आपके आवेदन पर त्वरित, प्रभावी तथा संतुष्टिपूर्ण निराकरण होगा। शिविर में निराकरण योग्य आवेदनों का निराकरण यहीं पर कराकर आपको हितलाभ दिया जाएगा।शेष आवेदनों का निराकरण 26 जनवरी 2025 के पूर्व कराकर आपको योजना से लाभान्वित एवं सूचित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरी में छात्र छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप एस. पी. मिश्रा एसडीएम सिहावल, पुष्पेंद्र पांडेय मंडल अध्यक्ष बहरी, सी पी त्रिपाठी तहसीलदार, रवि प्रकाश मिश्रा प्रभारी सीईओ, राकेश सिंह बैस टी आई बहरी, श्रीमती अनुसुइया वाजपेई सीडीपीओ, विनायक गौतम रेंज ऑफिसर, अखिलेश त्रिपाठी एनआरएलएम, अशोक शुक्ला, पुनीत पांडेय, श्रीमती सावित्री जायसवाल सरपंच सिंहौलिया, अनुज शाहू सरपंच बहरी, श्याम लाल कोल सरपंच पडरिया, संपूरण सिंह जनपद सदस्य, कपूरचंद शाहू, अरुण द्विवेदी, श्याम लाल यादव, राजबहोर द्विवेदी, गोपाल द्विवेदी, रितेश गुप्ता, दिलीप सोनी, राजेंद्र पांडेय, रामसिया द्विवेदी, रामजी पाठक, अखिलेश द्विवेदी, दादूलाल द्विवेदी, सुभाकर द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, प्रकाश जायसवाल, योगेंद्रनाथ पाठक,  वंशरूप यादव,  नीरज सिंह,  पवन सिंह सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी हितग्राही बंधु, गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version